- इंसानियत एवं मानवता को कलंकित करने वाली जम्मू कश्मीर के पहलगाम निर्दोष पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से कत्ल किए जाने पर गहरा दुःख जताते हुए। आतंकी हमले में जान गवाने वालों को श्रद्धांजलि दी – जिलाध्यक्ष गोण्डा
“ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) गोण्डा के जिला अध्यक्ष अजीत यादव ने सरकार व विपक्ष के साथ देशवासियों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए,* कहा कि सरकार व विपक्ष, सरकारी तंत्र की कमियों को दूर करवाने की बजाय, सिर्फ स्वयं सत्ता में बने रहने या पहुंचने के लिए पूरे कार्यकाल कार्य करता है, जिसमें आम जनता भी इनका आंख बंद करके साथ देती है। जिसका ही परिणाम है, कि देश में लगातार पहलगाम जैसी घटनाओं में निर्दोष आम जनता अपनी जान गंवाती है।

+ There are no comments
Add yours