संवाददाता-समीर खान उर्फ मुन्ना
लखनऊ
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित क्षेत्र थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा शिया समुदाय का गमी के पावन पर्व मोहर्रम को देखते हुए ठाकुरगंज व हुसैनाबाद क्षेत्र का लिया जायजा किया पैदल मार्च जिसमे मोजूद रहे ठाकुर गंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ,, चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ,,, चौकी इंचार्ज सतकंडा राजीव प्रताप सिंह व उनके साथ सभी कांस्टेबल व अन्य पुलिस टीम मोजूद रही हम आप को बताते चले ठाकुर गंज थाना प्रभारी व उनकी टीम अक्सर जनता की सेवा में अलर्ट नजर आती है उसी तरह आज दिनांक 3-7-2024 को बरसात में भी ठाकुर गंज पुलिस टीम सतर्कता से पैदल मार्च कर माहोल का जायजा लेती नजर आई ठाकुरगंज पुलिस की मुहीम जनता रहे सुरक्षित पुलिस का कर्तव्य साथ ही साथ ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने जनता को पुलिस से जुड़ कर रहने की सलाह दी ।
+ There are no comments
Add yours