गोण्डा में एंटी करप्शन टीम ने धानेपुर थाने में तैनात दरोगा अंकित कुमार यादव को ₹5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया दरोगा को थाने के बगल में स्थित उनके प्राइवेट कमरे से पकड़ा गया मामला इटवाकवि गांव के रहने वाले उपेंद्र प्रसाद से जुड़ा है। उपेंद्र प्रसाद के खिलाफ गांव में हुई मारपीट का मुकदमा दर्ज था इस मामले की विवेचना दरोगा अंकित कुमार यादव कर रहे थे। दरोगा विवेचना में सहूलियत देने के लिए बार-बार रिश्वत की मांग कर रहे थे परेशान होकर उपेंद्र प्रसाद ने गोंडा के एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराई। एंटी करप्शन थाने के प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि दरोगा के खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही थी।दरोगा को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाया गया, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें गोरखपुर जेल भेजा जाएगा।

+ There are no comments
Add yours