तस्वीर न्यूज
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा
थाना मांट पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तो को कार में तस्करी कर ले जायी जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा 11 पेटी (कुल 99 ली0 ) सहित किया गिरफ्तार ।
प्रभारी निरीक्षक मांट के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित मय पुलिस टीम द्वारा दौरा चैकिंग व्यक्ति/वाहन अपराधीगण के यमुना एक्सप्रेसवे पर LHS साईड पर नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 100 के पास से 02 अभियुक्तो 1. दयानंद कुमार यादव पुत्र बाबू लाल यादव निवासी रानीपुर थाना बड़हरिया जिला सिवान बिहार
- श्यामल तिवारी पुत्र मानिक तिवारी निवासी जय बिहार फेज -2 गली नंबर – 8 नजफगढ़ थाना नजफगढ़ दिल्ली वाहन वोक्सवैगन विन्टो कार से तस्करी कर ले जायी जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा 11 पेटी जो हरियाणा से लखनऊ लेकर जा रहा था को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

+ There are no comments
Add yours