बदायूं। शुक्रवार को उझानी के मोहल्ला बहादुरगंज की शांति देवी पत्नी बाबूराम ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया कि फन्नू पुत्र इमामी आए दिन अश्लील हरकते करता है व गलत इरादन देखता है। एक दिन प्रार्थनि उसकी पुत्री कंचन घर पर अकेली थी तब फन्नू का आया और उसे कमरे में खींचने लगा तब प्रार्थनि ने शोर मचाया तो फन्नू भाग निकला और कहा कि अगर कोई कानूनी कार्यवाही करने की कोशिश की तो तुमको और तुम्हारे पति को जान से मार दूंगा ।
प्रार्थिनी ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। कई हिंदू संगठन व श्री राजपूत का सेना के जिलाध्यक्ष करूणेश राठौड़ कुश ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित रहे।
अनुज कुमार सिंह तोमर बदायूं

+ There are no comments
Add yours