ब्रेकिंग न्यूज़….
- निगोहा, लखनऊ।
- रघुनाथ खेड़ा गांव स्थित एस:बी एन: इंटर कॉलेज की होनहार दो छात्राओं ने टॉप कर यह मिशाल पेश की है की बेटियां किसी से कम नहीं….
वरिष्ठ अनुभवी एवं तेज तर्रार के साथ ही हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले (इंडिया न्यूज़ टीवी चैनल) के सम्मानित (मान्यता प्राप्त/ पत्रकार- जय शुक्ला) की बेटी अनन्या शुक्ला ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर स्कूल व परिवार के साथ ही निगोहा क्षेत्र बढ़ाया मान….
- वही इंटरमीडिएट की छात्रा मुस्कान साहू ने 85% अंक प्राप्त कर टॉप कर स्कूल और परिवार का मान बढ़ा कर किया नाम रौशन….
निगोहा क्षेत्र में कर रहे दोनों बेटियों की खूब जमकर प्रशंसा….
- एस:बी एन: इंटर कॉलेज स्कूल प्रबंधक ने दोनों छात्राओं के घर जाकर बेटियों को सम्मानित कर खिलाई मिठाई, परिजनों से की प्रशंसा दी बधाई….
पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

+ There are no comments
Add yours