हरदोई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। इसी से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर भी हमला किया। भारत पर हुए हमलों के बीच पूरे देश में संभावित युद्ध को देखते हुए मॉक ड्रिल कराकर आपातकाल के लिए तैयार किया गया। मॉक ड्रिल में कई जानकारियां और सुरक्षा उपाय के साधनों की जानकारी दी। इसी क्रम में अस्पतालों को हवाई हमलों से बचाने के लिए छतों पर रेडक्राॅस के चिह्न बनाने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा को लेकर ही मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सभी भवनों के ऊपर रेडक्रॉस का चिह्न बना दिया गया है, ताकि हवाई हमलों के दौरान मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा हो सके। प्रधानाचार्य डॉ. जेविन बिष्णु गोगोई ने बताया कि शासन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज के सभी भवनों पर रेडक्रॉस का चिह्न पेंट कराया गया है।

+ There are no comments
Add yours