प्रयागराज। में बिजली चोरी, कटियामारी के खिलाफ बड़ा अभियान शुरु किया गया है। खासकर प्रमुख बाजारों में दुकानों में कटिया, बाईपास के जरिये कई कई एसी चलाए जा रहे थे। सोमवार सुबह बिजली विभाग की टीमें छापेमारी शुरू की। शाहगंज, लीडर रोड पर बिजली चेकिंग से खलबली मच गई। दुकानदारों ने छापेमारी देख खुद ही कटिया, केबल निकालनी शुरू कर दी। कई दुकानदारों ने तो अचानक शटर ही गिरा दिए। इलेक्ट्रानिक मार्केट, दवा मार्केट में छापेमारी से अफरातफरी का आलम रहा। 7 दुकानों में पर कटिया से एसी चलते पाया गया। इसी प्रकार केबल बाईपास के छह मामले सामने आए। दुकानदारों और बिजली विभाग की टीमों के बीच कहासुनी भी हुई। कई दुकानदार मिन्नत करते नजर आए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने कई दुकानों पर प्री पेड मीटर भी लगवाया। जांच के दौरान एक डॉक्टर की क्लीनिक में कटिया से बिजली चोरी करने का मामला पकड़ में आया। मौके पर जुर्माना भराया गया।

+ There are no comments
Add yours