गोंडा-
जिले में खरीफ की बुवाई का सीजन शुरू हो गया। गन्ना बाहुल्य जिला होने के कारण गन्ने मे यूरिया की टॉप ड्रेसिंग की आवश्यकता है। लेकिन जिले की समितियों पर उर्वरक नहीं है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है। महोदय 2025 खरीफ सीजन में जनपद गोंडा को कितनी मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।आज दिनांक 28/05/2025 को राष्ट्रीय आवाहन पर जिले भर मे खाद की समस्या बनी हुई है इसी को लेकर कोऑपरेटिव (ए0आर0)के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट गोण्डा को दिया गया ,साथ में कहा गया कि अगर एक हफ्ते मे उपलब्ध नहीं होती हैं तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा ।
समिति वार ब्यौरा भारतीय किसान यूनियन जनपद गोंडा को एक सप्ताह में उपलब्ध कराई जाये।
इस मौके पर संगठन मंत्री हरिभान यादव, तहसील अध्यक्ष ण
अनिल कुमार ‘गुड्डू यादव’, जिला सचिव विक्रम पटेल, बछराज वर्मा, राधिका प्रसाद वर्मा,करमचन्द्र, कात्यानी, सीता पति, रामचंद्र, रघुनाथ, राम प्रसाद सहित आदि दर्जनों किसान संगठन के लोग मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours