मौके पहुंची पुलिस ने बचाई सारस की जान
मामला शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र का है। जहां डायल ११२ को सूचना मिली कि हैदलपुर गांव में एक सारस ब्लड वाले तार में फसा हुआ है। मौके पर पहुंची डायल ११२ की टीम के सिपाही मुनिराज व परौर थाने से उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सारस बुरी तरह से घायल हो गया है।सारस के दोनों पैर कट गए हैं।वन विभाग की टीम को बुलाकर सारस पक्षी को इलाज के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट फुरकान खांन

+ There are no comments
Add yours