प्रयागराज
तस्वीर न्यूज़ से ब्यूरो चीफ – विश्वनाथ प्रताप सिंह
अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह ने आज विकास नगर स्थित अपने आवास पर एक बैठक रखी। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की एवं नई सदस्य बहनों का पट्टिका ओढ़ा कर स्वागत किया। ममता सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण पर भी सभी ने विचार व्यक्त किए, बारिश होने के बावजूद सभी बहनें बैठक में शामिल हुईं ।महिला शक्ति परिवार में मधु रानी, नेहा तोमर एवं वर्षा वार्ष्णेय का स्वागत रोली टीका लगा कर और पट्टिका ओढ़ा कर सभी बहनों ने स्वागत किया। सभी ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। सुगंधि वार्ष्णेय,प्रीति गुप्ता, शारदा गुप्ता, रुचि राघव, प्रतीक्षा सिंह, प्रियंका गुप्ता, पूनम शर्मा, आशी गौतम उपस्थित रहीं।

+ There are no comments
Add yours