उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा के तहत कुल 7466 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जारी शॉर्ट विज्ञापन के तहत राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत पुरुष शाखा हेतु 4860 रिक्तियां, महिला शाखा हेतु 2525 रिक्तियां और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत कुल 81 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही आयोग की ओर से इन पदों पर भर्ती बढ़ व घट भी सकती है।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए 01 जुलाई, 2025 के अनुसार उम्मीदवारों ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 02 जुलाई, 1985 से पूर्व या तथा 01 जुलाई, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। अन्यथा वे आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 28 जुलाई, 2025 से देख सकेंगे। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पूर्व ही एकल अवसरीय पंजीकरण OTR नंबर प्राप्त करना सुनिश्चित करें, क्योंकि आयोग द्वारा OTR आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप 28 जुलाई को पूरा विज्ञापन देख सकेंगे।

+ There are no comments
Add yours