दरअसल, प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल परिसर में शनिवार को हृदय विदारक दृश्य सामने आया। सर्जिकल वार्ड के बाहर एक बुजुर्ग महिला का शव निर्वस्त्र पड़ा था जिस पर कीड़े रेंग रहे थे, बताया गया कि दो दिनों से पड़े शव की सुध किसी ने नहीं ली।
इस कारण उसमें से दुर्गंध उठने लगी थी। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक, वृद्धा बीते तीन दिनों से वार्ड के बाहर शेड के नीचे जमीन पर पड़ी थी। वह बेहद कमजोर और चलने-फिरने में असमर्थ थी। आसपास से गुजरने वालों से वह मदद की आस लगाए बैठी रही लेकिन किसी ने पानी तक नहीं दिया। अंत में उसकी सांसें थम गई। तब भी कोई नहीं आया।
जमीन पर लावारिस शव के कारण कीड़े तक चलने लगे। जब लोगों ने शव से दुर्गंध की शिकायत की तो शनिवार की शाम अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। फिर वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को उन्हें सर्जिकल वार्ड के बाहर वृद्ध महिला के मृत पाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत शव को वहां से उठवाकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि इतने बड़े अस्पताल परिसर में न तो सुरक्षाकर्मियों ने ध्यान दिया और न ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शव को हटवाने की जहमत उठाई।

+ There are no comments
Add yours