ऐप्जा जैसा संगठन आज के समय में पत्रकारों के लिए बहुत जरूरी – मिर्जा फिरोज बेग
ऐप्जा द्वारा पहली बार किसी आंदोलन में सहभागिता करने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित – मनोज प्रबल
ऐप्जा परिवार की तरह संगठित होने के साथ ही अनुशासित संगठन के रूप में कर रहा कार्य – पंकज गुप्ता
ऐसे आयोजनों से आपसी मेल मिलाप और संगठन के प्रति निष्ठा समर्पण का भाव बढ़ेगा – अरविन्द कन्नौजिया
जिले की शेष ब्लॉक इकाइयों का शीघ्र गठन कर संगठन को किया जाएगा मजबूत – वीनू सिंह
ऐप्जा परिवार से जुड़े समस्त पत्रकार भाई अपनी मर्यादा और अनुशासन में रहकर करें कार्य – कुलदेव मिश्रा
संगठन से जुड़े किसी भी पत्रकार भाई के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा – अरविन्द त्रिपाठी
मीरानपुर कटरा
शाहजहांपुर/ऐप्जा परिवार के वरिष्ठ संरक्षक मिर्जा फिरोज बेग की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक मनोज प्रबल के मार्गदर्शन में मीरानपुर कटरा के त्रिपाठी मैरिज लॉन में “चाय पर चर्चा” नामक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार इमरान सागर के संचालन में संगोष्ठी के दौरान उपस्थित पत्रकार बंधुओ द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। संगोष्ठी में संगठन की मजबूती और पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान और पत्रकारिता के हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा फिरोज बेग ने कहा कि पत्रकारिता का एक दौर ऐसा भी था जब जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलने जब कोई पत्रकार जाता था तो उसकी बात तुरंत सुनी जाती थी और वरीयता के आधार पर उसका निस्तारण भी कराया जाता था। किंतु आज पत्रकारिता का परिवेश बदल चुका है, सिर्फ सरकारों की ही नहीं संपूर्ण समाज की सोच पत्रकारों के प्रति बदल चुकी है। अब समाचार को दूसरे स्वरूप में देखा और पढ़ा जाता है इसलिए आए दिन पत्रकारों पर हमले और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर उतरकर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा संगठन ऐप्जा ही है,जिसकी जरूरत आज के समय में पत्रकारों को है।
संगोष्ठी कोसंबोधित करते हुए ऐप्जा परिवार के जिलाध्यक्ष अरविन्द त्रिपाठी ने कहा कि परिवार से जुड़े किसी भी सदस्य पदाधिकारी के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना चुनौती पूर्ण है लेकिन अपनी मर्यादा में रहकर कार्य करें और किसी के आगे झुकने और दबने की कोई आवश्यकता नहीं है।
वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक मनोज प्रबल ने सीतापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि शाहजहांपुर जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी आंदोलन में सहभागिता करने वाले पत्रकारों को किसी संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है।इस दौरान जिला इकाई के वरिष्ठ सहयोगी पंकज गुप्ता ने कहा कि ऐप्जा संगठन जिले का पहले ऐसा संगठन है जहां एक परिवार के रूप में संगठित और अनुशासित रहकर करने की खुली आजादी है। लेकिन संगठन से जुड़े सभी लोगों को अनुशासित रहकर ही कार्य करने की भी जरूरत है। इस दौरान महानगर प्रभारी आशीष त्रिपाठी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता अपनी प्रासंगिकता खो रही है,ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपनी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें। संगोष्ठी के दौरान जिला इकाई के वरिष्ठ सहयोगी अरविंद कनौजिया ने कहा कि ऐसी संगोष्ठियों के माध्यम से संगठन में एकता समर्पण और एक दूसरे के प्रति निष्ठा का भाव बढ़ेगा जो हमारी जीत का आधार होगा।
जिला संगठन मंत्री बीनू सिंह ने संगोष्ठी में उपस्थित समस्त पत्रकार भाइयों से आग्रह करते हुए कहा कि जिले में शेष ब्लॉक इकाइयों का शीघ्र गठन कर संगठन संगठन की एकता और मजबूती के लिए समस्त पत्रकार भाई आगे बढ़ें, क्योंकि एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पत्रकार तहसील महामंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहां की संगठन से जुड़े समस्त पत्रकार भाई अपनी मर्यादा और अनुशासन में रहकर अपने कार्यों को अंजाम दें और संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करें। इस दौरान तिलहर तहसील प्रभारी कामरान अंसारी,अध्यक्ष राजाराम गुप्ता,कटरा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष इमरान एवं महामंत्री अनुराग अग्रवाल सहित उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर में संगठन को मजबूत करने के साथ आपसी एकता बनाए रखने पर जोर दिया।इस दौरान गोपी सिंह ,राजेंद्र सिंह ,राजीव शर्मा ,दीपक सिंह, दीपक राठौड़, अनुज सिंह ,शरीफ अहमद, पप्पू अहमद, रामकिशोर ,इमरान खा, कामरान अंसारी,धर्मेंद्र यादव, अनुज यादव उर्फ सोनू ,अनुज त्रिपाठी सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours