बदायूँ-अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश सचिव बने शिवेन्द्र पटेल के टिकट गंज स्थित आवास पर पहुंचकर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर प्रियजनों ने बधाई दी।आपको बता दें इससे पहले शिवेन्द्र पटेल अपना दल(एस) की बदायूं कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष थे। उनकी सक्रियता को देखकर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री के अनुमोदन पर युवा मंच प्रदेश सचिव मनोनीत किए गए हैं,शिवेंद्र पटेल के प्रदेश सचिव युवा मंच बनने पर मुख्य रूप से बधाई देने भाई सुशांत सिंह राठौर पुत्र भूपेंद्र सिंह दद्दा (पूर्व विधायक/पूर्व राज्यमंत्री)पहुंचे।चाहने वालो में उत्साह का माहौल है इस मौके पर शिवेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेशभर में सर्व समाज को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, उसके लिए चाहे दिन रात क्यों ना एक करना पड़े, इस मौके पर बधाई देने सुजान सिंह,रवीश पटेल उर्फ टिंकू (जिलाध्यक्ष भारतीय पटेल महासभा),दीपक राठौर,रणवीर सिंह,झब्बू,मनप्रीत सिंह,प्रशांत पटेल,सतेन्द्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह,आयुष पटेल,सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
You May Also Like
बरेली से निकली साइकिल यात्रा का शाहजहांपुर में जोरदार स्वागत
October 19, 2024
आला हज़रत के उर्स में अखिलेश यादव ने भेजी चादर
August 28, 2024
+ There are no comments
Add yours