कायमगंज फर्रुखाबाद।
इनवर्टर का पिलक लगाते समय युवक को करेंट लग गया जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा ।अचेत अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक अमित ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर कोराहम मच गया। परिजन उसके शव को घर ले गए।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नई बस्ती रोड सधबाडा निवासी संतोष कुमार उर्फ लालू बाथम उम्र 40 वर्ष पुत्र झम्मक लाल बाथम आज सुबह-सुबह अपने घर पर वाशिंग मशीन का प्लग लगाने के लिए इनवर्टर का प्लग निकाल कर लगाने जा रहा था । उसी समय इनवर्टर के पलक से उसे करंट लग गया । जब तक परिजन कुछ समझ पाते संतोष कुमार अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया । आनन फानन में परिजन उसे लेकर सीएससी पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने देखने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया परिजन उनके शब को अपने घर ले गए इधर अस्पताल से एक मेमो कोतवाली पुलिस को भेजा गया है। संतोष कुमार के पिता ने बताया की उसके एक बेटी कीर्तिका तथा बेटा उदयराज एवं युग है। वही उसकी पत्नी सविता रानी का रो-रो कर बुरा हाल था। संतोष कुमार कायमगंज तहसील में बैनामा लेखक का कार्य करता था । म्रतक अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया।
+ There are no comments
Add yours