15 8 2024 समय लगभग सवेरे 11:05 पर थाना चौक के अंतर्गत चरक चौराहे पर चरक चौकी इंचार्ज ज्ञान सिंह और उनके साथ ट्रैफिक पुलिस और थाने पर पुलिसकर्मी और पुलिस मित्र ने मिलकर चौकी के बाहर खड़े होकर सभी तिरंगा यात्राओं को सा कुशल संपूर्ण बनाया बनाते हुए ज्ञान सिंह ने बताया के चौकी प्रभारी होने के नाते मैं इस देश का एक नागरिक हूं मेरा कर्तव्य है की खुशी के ऐसे शुभ बड़े अवसर पर मैं देश व प्रदेश की जनता को बधाई दे सकूं और चौकी क्षेत्र में सभी सम्मानित व्यक्तियों को 15 अगस्त की बधाई देता हूं और सभी बड़े अधिकारी गणों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं
तस्वीर न्यूज़ लाइव अपडेट लखनऊ
तस्वीर न्यूज़ लाइव से समीर खान मुन्ना की खास रिपोर्ट
+ There are no comments
Add yours