संभल-इनर व्हील क्लब ऑफ़ संभल के सदस्यों ने होली मिलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का आयोजन होटल सरोज इन में किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें गीत संगीत के कार्यक्रम के साथ साथ वन मिनिट गेम और तम्बोला खेलकर महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में होली क्वीन का चुनाव भी किया गया जिसका ताज नेहा मलय के सिर पर सजा अध्यक्ष रिया आर्य सुझाव डॉक्टर निधि सक्सेना द्वारा उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जिसने कार्यक्रम को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया पारुल सिंघल ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया क्लब की अध्यक्ष रिया आर्य ने सभी को संबोधित करते हुए वर्ष भर की कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की सचिव पिंकी ग्रेबाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में सोनिया ,अंकिता गर्ग, स्वाति रस्तोगी सारिका वर्मा ,नम्रता वर्मा ,सोनलअग्रवाल ,अदिति ,गरिमा ,रेशू ,दीपा गुंजा के अलावा सभी सदस्य मौजूद रहे।
संभल/ चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours