हरदोई-सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में Gravity Pvt Ltd कम्पनी के संयोजन में कस्बा सवायजपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में आयोजित हुए भाजपा 154 विधानसभा सवायजपुर हरदोईके विधायक Madhvendra Pratap Singh जी ने एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया।।
इस आयोजन में पधारें क्षेत्र के आप सभी युवा अभ्यर्थियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की आज का आयोजन निश्चित रुप से आपको आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।।

+ There are no comments
Add yours