चन्दौसी। आई0 आई0 ई0 स्मार्ट क्लासेज, इंग्लिश इंस्टीट्यूट, चंदौसी द्वारा अपने नगर में पहली बार स्मार्ट क्लासेज का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शासकीय अधिवक्ता भारत सरकार विष्णु कुमार शर्मा के सानिध्य में बाल श्रेष्ठ बाल कवि शिवाय दीक्षित के कर कमलों द्वारा किया गया। स्मार्ट क्लासेज के शुभारंभ में बाल कवि शिवाय दीक्षित ने निरंतर कविताएं सुनाकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। स्मार्ट क्लास अपने आप में चंदौसी के लिए एक नई एवं अद्भुत ऊर्जा का संचार करेगा।
अतिथि एवं अविभाभक, शिक्षक-शिक्षिकाओं के मध्य ओरियंटेशन सम्पन्न हुई।आई0आई0 ई0 इंग्लिश इंस्टीट्यूट चंदौसी छात्रों के लिए शिक्षा केंद्र के साथ साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरणा केंद्र बनकर उभर रहा है । स्मार्ट क्लासेज के द्वारा चंदौसी को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। छात्र-छात्राओं के दृष्टिकोण में परिवर्तन के साथ साथ उनके जीवन को बहुत बेहतर बनाने का कार्य हो सकेगा। एल0 के0 विकास मिश्रा एडवोकेट ने आई0आई0ई0 की संस्थापक को लिखी रूप में इस प्रकार शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री नारायण सेवा समिति चंदौसी के तत्वावधान में एक मनमोहक काव्य गोष्ठी का आयोजन आई0आई0ई0 स्मार्ट क्लास परिसर में किया गया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवि मुकेश दीक्षित द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया। मां शारदे के चित्र के समक्ष श्री नारायण सेवा समिति, (रजि.), चंदौसी के प्रबंधक हरीश कठेरिया एड. द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि बाल श्रेष्ठ बाल कवि शिवाय दीक्षित रहे। अध्यक्षता श्री नारायण सेवा समिति (रजि.), चंदौसी के प्रबंधक हरीश कठेरिया ने की। इस दौरान के प्रधानाचार्य सम्मानित अध्यापक गण छात्र छात्राएं अविभाभक दृगपाल सिंह ,दिनेशपाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा, शिखा राम रावत, बुलबुल, मिथिलेश कुमारी, सुमन रस्तोगी, सुधीर गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विनीत शर्मा, विवेकानंद लॉ कॉलेज, विजयवीर सिंह, वी.0पी0 सिंह तोमर, अध्यापिका शालिनी, महेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
संभल/चंदौसी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours