तस्वीर न्यूज
रिपोर्टर राजीव सिंघल
मथुरा
प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगढ़ जंक्शन के नेतृत्व में ड्यूटी पर कर्मचारी ने चैकिंग के दौरान गाडी संख्या 12304 पूर्वानुमान एक्सप्रेस में नई दिल्ली से अलीगढ का सफर कर रहे अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मोहम्मद अतहर अंसारी निवासी मेडीकल कालोनी अलीगढ का मोबाइल सीएमफ नथिंग फोन -1 जो ट्रेन में छूट गया जिसे तत्परता के साथ पुलिस टीम ने जीआरपी कन्ट्रोल रुम आगरा के माध्यम से स्कोर्ट कर्मिय़ों से सम्पर्क कर प्रोफेसर के खोए हुए मोबाइल को मात्र 01 घन्टे में बरामद कर सुपुर्द किया । प्रोफेसर ने पुलिस टीम की इस त्वरित कार्यवाही के लिए बार-बार धन्यवाद दिया ।
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थाना जीआरपी अलीगढ जं0।
2.का0 2577 राहुल सिंह थाना जीआरपी अलीगढ जं0।
3.है0का0 181 अनिल कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0।
4.है0का0 1467 प्रमोद कुमार थाना जीआरपी अलीगढ जं0।

+ There are no comments
Add yours