➡️डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेन्द्र पाठक के करीबी बताकर उठा रहे फायदा ऐसे फल फूल रहे अवैध हॉस्पिटल
➡️स्वास्थ्य विभाग की खोख से पैदा होते हैं ये अवैध न्यू लाइफ जैसे हॉस्पिटल
➡️ग़लत इंजेक्शन और दवा दिये जाने से हुई मरीज़ की मौत
➡️आये दिन इन अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों में गलत इलाज से मौते होती रहती हैं
➡️कार्रवाई की अगर हम बात करें तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं
➡️फिल्हाल हत्या के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अवैध हॉस्पिटल को सीज किया गया है
➡️केवल हॉस्पिटल के बोर्ड पर डॉक्टर के नाम लिखे हैं असल में डाक्टर हैं ही नहीं
➡️हॉस्पिटल के संचालक द्वारा हॉस्पिटल की परमिशन लेने में किया जाता है बड़ा खेल
➡️हॉस्पिटल की परमिशन में गैर जनपद के डॉक्टर का नाम केवल कागजों में होता है
➡️नये हॉस्पिटल की परमिशन देने से पहले स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान अवैध हॉस्पिटल के संचालक किराए पर डाक्टर मंगवाकर फोटो करा देते हैं➡️हॉस्पिटल खुलने के बाद अनट्रेंड लोगों के द्वारा मरीजों का उपचार किया जाता है।
रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ हरिनाम कुमार हरदोई
हरदोई जनपद में निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं जल्लाद बनकर प्रतिदिन कोई न कोई की ले रहे जान । जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमा रिश्वत लेकर बन जाता है अनजान
➡️डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री बृजेन्द्र पाठक के करीबी बताकर उठा रहे फायदा ऐसे फल फूल रहे अवैध हॉस्पिटल
➡️स्वास्थ्य विभाग की खोख से पैदा होते हैं ये अवैध न्यू लाइफ जैसे हॉस्पिटल
➡️ग़लत इंजेक्शन और दवा दिये जाने से हुई मरीज़ की मौत
➡️आये दिन इन अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों में गलत इलाज से मौते होती रहती हैं
➡️कार्रवाई की अगर हम बात करें तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं
➡️फिल्हाल हत्या के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अवैध हॉस्पिटल को सीज किया गया है
➡️केवल हॉस्पिटल के बोर्ड पर डॉक्टर के नाम लिखे हैं असल में डाक्टर हैं ही नहीं
➡️हॉस्पिटल के संचालक द्वारा हॉस्पिटल की परमिशन लेने में किया जाता है बड़ा खेल
➡️हॉस्पिटल की परमिशन में गैर जनपद के डॉक्टर का नाम केवल कागजों में होता है
➡️नये हॉस्पिटल की परमिशन देने से पहले स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान अवैध हॉस्पिटल के संचालक किराए पर डाक्टर मंगवाकर फोटो करा देते हैं➡️हॉस्पिटल खुलने के बाद अनट्रेंड लोगों के द्वारा मरीजों का उपचार किया जाता है।
रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ हरिनाम कुमार हरदोई

+ There are no comments
Add yours