…UP के मैनपुरी मे संगीता नाम की धर्मपत्नि ने प्रेमी सुरजीत की चाहत मे अपने माथे का सिंदूर खुद ही मिटा लिया। संगीता ने पति कमलेश को चाय मे जहर पिला दिया। रात मे हालत बिगड़ी तो कमलेश ने अपने बेटे को बताया की तेरी मम्मी ने मुझे जहर खिला दिया है। आनन फानन मे कमलेश को डॉक्टर को दिखाया गया.. जहाँ उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे जहर से मौत की पुष्टि के बाद संगीता व सुरजीत पर FIR हो गई है।
13 साल मे भी पति की न हो पाई…
कमलेश व संगीता की शादी 13 वर्ष पहले हुई थी। मगर वह अपने प्रेमी सुरजीत से मिलती रही। अवैध सम्बन्ध व साजिश का यह अंजाम निकला की एक बेकसूर पति अपनी धर्मपत्नी की अय्याशी की भेट चढ़ गया।

+ There are no comments
Add yours