हरदोई संडीला लखनऊ मार्ग कल देर रात को कताई मिल चौकी के निकट हिंदुस्तान ढाबा के पास का है जहां पर आमने-सामने बोलोरो एवं ऑटो की जोरदार टक्कर होने से घायल युवक विशाल मिश्रा पुत्र धीरज मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी परचईया मोहम्मदी खीरी, वही शशांक मिश्रा पुत्र मुकेश चंद्र मिश्रा निवासी कस्बा पिहानी जनपद हरदोई अनुज मिश्रा को पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तीनों घायल युवको को सीएससी संडीला उपचार हेतु भेजा गया था। हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया और जहां पर इलाज चल रहा है

+ There are no comments
Add yours