कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव चन्दनपुर निवासी अरवेंद्र (28) कम्पिल क्षेत्र के गांव नगला खुमानी निवासी मुकेश (40) सिवारा खास निवासी शिशुपाल (30) व दिलीप (35) नगर के सीपी हॉस्पिटल निवासी अभय (45) कम्पिल क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी सुनील (35) व शंकर (35) वलीपुर गढ़ी निवासी मोहन (30) नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी यश यादव (18) क्षेत्र के गांव लालपुर पट्टी निवासी सतेंद्र सिंह (32) थाना शमसाबाद के गांव नगला गोदाम निवासी गोविन्द शाक्य (24) जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव मेदपुर निवासी कैलास (26) व कैलास की पत्नी साधना (25) घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद शिशुपाल, दिलीप, अरवेंद्र, सुनील, शंकर, मोहन, यश यादव, सतेंद्र व गोविन्द शाक्य को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

+ There are no comments
Add yours