नगर पालिका वाला द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
आज आंवला शहर जनपद बरेली में बजीरगंज अड्डा से पक्का कटरा होते हुए छोटी बाजार से सरगम रिजॉर्ट तक नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमे 15 लोगो की रसीद काटी गईअभियान में उपस्थित लोग रजनीश तिवारी,संजीव मौर्य , रंजीत मौर्य , राजा गौर शर्मा , अनिल , आदिल शेख मीडिया प्रभारी चेयरमैन वैभव तिवारी , सौरव , दीपक , मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे तस्वीर न्यूज़ के लिए अर्जुन दिवाकर की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours