स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप
गुरुवार को नगर में चल रहे तीन अवैध क्लीनिकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया।स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ नगर में चल रहे तीन अवैध क्लीनिकों को सील कर दिया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि सील किए गए सभी क्लीनिक अवैध हैं।इन्हें एक हफ्ता पहले नोटिस देकर प्रपत्र दिखाने को कहा गया था लेकिन कोई भी क्लीनिक संचालक दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके चलते क्लीनिक सील किए गए हैं।तीनों के पास कोई डिग्रियां नहीं है।इनमें कुछ इंटरमीडिएट और कुछ बीए पास हैं।इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही।
रिपोर्ट राकेश कुमार

+ There are no comments
Add yours