पैगाम ए ईमाम हुसैन सामाजिक संगठन की मीटिंग मिनी बाईपास स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी शाहनवाज खां वारसी ने बरेली में आला हजरत कॉरिडोर आला हजरत लाइब्रेरी इस्लामिया इंटर कॉलेज में बनाने की मांग की बरेली सुन्नी मरकज पूरी दुनियां के सुन्नियों का केन्द्र है मरकज को मानने वाले लाखों करोड़ो अनुयाई है बरेली को सरकार आला हजरत ने पहचान दिलाई आज पूरी दुनियां बरेली को आला हजरत के शहर के नाम से जानती हैं उर्स आला हजरत में लाखों जायरीन बरेली आते है तमाम देश प्रदेश से बरेली में आला हजरत के नाम से एक मुख्य द्वार तक नहीं बनाया बाहर देशों के लाखों जायरीन आते है उन्हें उर्स स्थल इस्लामिया इंटर कॉलेज और मथुरापुर आने में कोई परेशानी नहीं हो कल मानिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बरेली आए मंदिरों के लिए 62 करोड़ रुपए की घोषणा की आज प्रदेश की बीजेपी सरकार सिर्फ अपने हिंदू समाज पर मेहरबान है मंदिरों पर मुस्लिम समाज की अनदेखी और भेद भाव किया जा रहा उर्स आला हजरत में लाखों जायरीन बरेली आते है उनसे जो कारोबार होता है वोह तमाम हिन्दू मुस्लिम करते है और फायदा होता लेकिन मुस्लिमों से भेद भाव किया जाता हैं हिंदू समाज को योजनाएं बजट दिया जाता है कांवड़ में हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा बरेली में 18 19 20 अगस्त को उर्स आला हजरत शुरू है लाखों जायरीन बरेली आते है सरकार की कोई योजना नहीं अब तक जितनी भी सरकारें आई है सबने मुस्लिमों के साथ भेद भाव किया है मानिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विनम्र निवेदन है आला हजरत कॉरिडोर आला हजरत लाइब्रेरी इस्लामिया इंटर कॉलेज बाउंड्री पर बनाने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी आज कि इस मीटिंग ने मुख्य रूप से आहिद हुसैन साहब बबलू खान इमरान अजहरी नियाज़ सुहैल आसिफ शेख़ फैसल शेख़ तारिक मनसुरी आदि लोग मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours