डॉ महेंद्र गुप्ता ने बाढ़ पीड़ितों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस बांटी कीमती दवाइयां और राशन

1 min read

कायमगंज फर्रुखाबाद बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द बाटने कस्बा कायमगंज के निवासी जटवारा मोहल्ला स्थित महिंद्रा आंख एवं कान के अस्पताल के मालिक डॉ महेंद्र गुप्ता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मारपीटों के बीच जाकर तिरंगा लहराया और उनकी हर संभव मदद की जनपद में आई हुई बाढ़ से हैरान व परेशान ग्रामीणों की मदद करने के लिए राशन दवाइयां आदि जरूरतमंद सामान लेकर तराई क्षेत्र में पहुंचे जनपद के तराई क्षेत्र को बाढ़ ने पूरी तरह से घेर लिया है ऐसे में जहां एक तरफ पूरा शासन और प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद पूरी तरह से कर रहा है वही जनपद फर्रुखाबाद के जाने-माने प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर महेंद्र गुप्ता जो हर साल जनपद में आने वाली भयंकर बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करने में दिन-रात बिना किसी स्वार्थ के जुट जुट जाते है डॉ महेंद्र गुप्ता वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ जनपद के प्रमुख समाजसेवी भी हैं अभी तक न जाने कितनी गरीब कन्याओं के हाथ पीले कर दिए एवं अनगिनत गरीबों के आसियानों को बनवाने में सहयोग दिया हमेशा जब भी जनपद में बाढ़ आती है या कोई बीमारी फैलती है तो डॉक्टर महेंद्र गुप्ता आगे से आगे बढ़कर गरीब बाबा बेसहारों को सहारा देने की भरसक कोशिश करते हैं गंगा नदी के शमशाबाद तराई क्षेत्र कपिल तराई क्षेत्र के गांव में चारों तरफ पानी ही पानी है जहां पानी कम है तो वहां लोगों को बीमारियों ने घेर रखा है डॉक्टर महेंद्र गुप्ता बाढ़ पीड़ितो के लिए अपनी टीम के साथ कीमती दवाइयां एवं जरूरतमंद सामान और राशन लेकर पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लेते हुए उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरी राशन आटा चावल नमक घी तेल एवं आवश्यक दवाइयां लोगों को निशुल्क वितरित की l

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours