मऊरानीपुर तहसील के अन्तर्गत ग्राम बम्हौरी, थाना लहचूरा में व्यूरो संवाददाता और पत्रकार पर थाने से न्यूज लेकर लौटते समय गाँव के ही कैलाश नायक और सूरज नायक ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह रक्षा-बन्धन के दिन पत्रकार महेंद्र नायक थाने से समाचार प्राप्त करके अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही महेंद्र नायक मोटर स्टैण्ड से गाँव की तरफ जाने वाले सी.सी. रोड़ की ओर मुढ़े, तभी आगे हाट-बाजार में खड़े कैलाश नायक ने उनका रास्ता रोक लिया। पूछने पर वह उन्हें गाली-गलौज करने लगा और महेंद्र नायक के कन्धे में तीन चार लाठियों का जोरदार प्रहार किया। इतने में कैलाश का भतीजा सूरज नायक भी हाथ में लाठी लेकर आ गया। इतने में सूचना पाकर महेंद्र नायक के परिवार वाले दौड़कर वहाँ आये और उन्होंने हमलावरों को दूर से ही ललकारा। ललकार सुनकर कैलाश नायक और सूरज दोनों ही भाग गये। तत्पश्चात महेंद्र नायक ने थाना- लहचूरा पहुँचकर मामले की लिखित सूचना दी और दोनों अपराधियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की माँग की साथ ही पत्र में कहा गया है कि उसका मेडीकल परीक्षण कराया जाये, ताकि मामले की सत्यता पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
आपको बताते चले कि इस घटना से पत्रकारों में रोश है कि जब पत्रकार की सरेआम मारपीट की जा रही है। जबकि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है।।
झाँसी से डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट

+ There are no comments
Add yours