गोंडा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कजरीतीज त्यौहार की तैयारियों के दृष्टिगत दुःखहरण नाथ मंदिर का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर सभी संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

1 min read

गोण्डा। आज दिनांक 20.08.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा कजरी तीज त्यौहार की तैयारियों के अंतर्गत दुःखहरण नाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा दुखहरण नाथ मंदिर पर लगी बैरिकेडिंग, बैरियर एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का अवलोकन कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
कजरी तीज त्यौहार पर परंपरागत रूप से श्रद्धालुओं द्वारा बड़े पैमाने पर कांवड़ यात्रा/शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु सरयू घाट से जल भरकर दुःखहरण नाथ मंदिर, पृथ्वीनाथ एवं जनपद के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और निगरानी हेतु प्रमुख शिवालयों के आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा त्यौहार के दिन भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो टीमों का गठन किया गया है।
यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी तथा महिला पुलिस की संयुक्त टीमें भी लगाई जाएंगी। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निरंतर निगरानी रखी जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours