आंवला । बार एसोसिएशन आंवला में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होगी । बोटिंग के लिये अधिवक्ताओं में उत्सुकता का माहौल दिखा । सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक 52% पोलिंग हो चुकी । अधिवक्ताओ में आपस में प्रतिद्वंदी उम्मीदवारो में भी साथ साथ चाय के प्याले खट काये । शाम 5.30 बजे तक नतीजे आ जायेगे । अध्यक्ष व महासचिव के लिये पांच पांच उम्मीदवार मैदान में है। उपाध्यक्ष कोषा अध्यक्ष सयुंक्त सचिव प्रकाशन पद पर दो दो दावेदारो के बीच मुकाबला है। एक ही नामांकन होने की वजह से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेश सक्सेना संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर परमांनद मौर्य , सयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर राधाकृष्ण एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित हो गए । मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश शर्मा व बार के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव पूर्णतया निष्पक्ष व पारदर्शी हो रहा है । वरिष्ठ अधिवक्ता डा. निर्दोष चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव पूर्णतया निष्पक्ष है। वोटिंग शत प्रतिशत रहने का अनुमान है ।
तहसील आंवला से तहसील आंवला से अर्जुन दिवाकर की खास रिपोर्ट तस्वीर न्यूज़ के लिए
+ There are no comments
Add yours