मोहल्ला मोहब्बत गंज को संपूर्ण रूप
विकसित कराने का वायदा किया आंवला चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने
सय्यद आबिद अली वार्ड न. 3 के मोहल्ला मोहब्बत गंज में अपने लोगो का हाल चाल
जानने पहुंचे
साथ में नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे साथ ही अलाव लगाकर लोगो से बातचीत की और लोगो की समस्याएं सुनी और तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने का कर्मचारियों को आदेश दिया इस मौक़े पर प्रधान लिपिक रजनीश तिवारी , दीपक , पंकज चंद्रा , संजीव मौर्य , दयाराम मौर्य नगर अध्यक्ष , अशोक राठौर , बब्लू दिवाकर पूर्व प्रधान , पप्पू यादव पूर्व प्रधान , बाबूराम प्रजापति , पप्पू शर्मा , सुनील प्रजापति , शानू दिवाकर , भगवान दास मौर्य , विनोद यादव , मो० शाह , आदिल शेख मीडिया प्रभारी चेयरमैन , मो० आलम , रईस अली , शकील अली आदि लोग मौजूद रहे ।।
रिपोर्टर अर्जुन दिवाकर तस्वीर न्यूज़ तहसील आंवला

+ There are no comments
Add yours