मददगार के घर पर किया हाथ साफ़,नशीली गोली खिला कर घर में किया हाथ साफ

0 min read

मददगार के घर पर किया हाथ साफ़,नशीली गोली खिला कर घर में किया हाथ साफ

राजधानी लखनऊ के पुराने शहर में नशीली गोली खिला कर घर में रखे लाखों रुपये के ज़ेवर एवं नक़दी पर विश्वासपात्र द्वारा ही हाथ साफ करने का सनसनी खेज़ मामला सामने आया है।

मालूम हो कि मंसूर नगर निवासी सैफ समदी के ही विश्वासपात्र सुहैल और उसके पिता शरीफ निवासी अटारिया सीतापुर ने अपने सहयोगी मोहम्मद शकील से मिल कर सैफ समदी की अम्मा को नशे की गोली खिला कर घर में रखे लाखों रुपये के ज़ेवर एवं नक़दी पर किया हाथ साफ।

बताते चलें कि सुहैल और उसके पिता शरीफ का अक्सर सैफ समदी के घर आना जाना रहता था सैफ समदी और उनके घर वालों द्वारा सुहैल और उसके पिता शरीफ की काफ़ी मदद भी करते थे मगर कहते हैँ कि जब लालच हद से अधिक बढ़ जाए तो मददगार क्या घर क्या आदमी कहीं भी किसी को भी धोका दे सकता है।

यही कारण रहा कि अधिक घर में आवा गमन की वजह से सुहैल एवं उसके पिता शरीफ को एक एक चीज़ की जानकारी थी जिसकी तहत आसानी के साथ सुहैल ने घटना को अंजाम दे डाला,और चोरी का सारा माल अपने गांव के रहने वाले शकील नाम के आदमी को बेचने के लिए दे दिए।

सूत्रों की माने तो यह बहुत बड़ी चोरी है मगर दिखाई मात्र एक आद लाख ही गई है जबकि नक़दी को छोड़ दिया जाए तो भी लाखों का ज़ेवर है जिसकी क़ीमत भी सही नहीं बताई जा रही है क्यूंकि वो पुश्तैनी थे विरासत में मिले थे।

हालांकि इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी जा चुकी है मगर अब तक चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैँ।

उधर सूत्रों की मानें तो सुहैल के पिता शरीफ ने ज़ेवर देने की बात कही थी मगर वो फरार हो गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours