गैस लीकेज होने से लगीं आग हुआ धमका गिरा मकान”घर के पांच लोग हुए घायल।
राजधानी लखनऊ थाना चौक क्षेत्र के गाज़ी मंडी बजाज़ा कंकर कुआ स्थित दो मंज़िल मकान में गैस सिलेंडर लीकेज होने और आग लगने से हुआ ज़ोर दार धमका गिरा मकान धमका इतना तेज़ था कि आसपास के मकान भी हिल गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
बताते चलें मकान मालिक गुलाब कश्यप ने बताया गैस एजेंसी से मगवाया था गैस सिलेंडर वहीं से था लीकेज एक हफ्ते बाद पहले गैस मगवाया था दोबारा बदलकर फिर आया सिलेंडर फट गया जिसमें कई लोगों साहित डेढ़ साल की बच्ची को मामूली चोट आई है सभी घायलो को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
+ There are no comments
Add yours