ग्राम प्रधान सेवा राम आर्य ने मण्डी के कमरों पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया।।

1 min read

मऊरानीपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बम्हौरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय और खेल के मैंदान के बीचों-बीच बनी मण्डी के कमरों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों को ग्राम प्रधान सेवाराम आर्य, ग्रामीणों और पुलिस बल की मदद से हटाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ बाहरी लोग जो स्वयं को रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ निवासी बताते हैं, यहाँ करीब तीन-चार महीनों से रह रहे हैं। पूछने पर इन्होंने बताया कि ये इलाहाबाद और मुरैना में अधिक वास करते हैं। ये आस-पास शादी-ब्याह या अन्य समारोहों में बुलाने पर जाकर पत्तलें उठाते हैं और यही इनका मुख्य धन्धा है। जब काम नहीं होता तो घर-घर जाकर माँगकर खाते हैं और खर्चा चलाते हैं। इन्होंने कहा कि इस बरसात में ये कहाँ जायें और इन्हें कहाँ ठिकाना मिलेगा?
ग्राम प्रधान सेवाराम आर्य और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आस-पास बढ़ती चोरी की घटनायें इनके प्रति शक को पैदा कर रही थीं, इसलिए ग्रामीणों ने 112 नंबर और थाना- लहचूरा पुलिस टीम की मदद लेकर इन्हें यहाँ से बड़ी मुश्किल से हटवाया। यह यहाँ से किसी प्रकार हटने को तैयार नहीं थे। मण्डी के कमरों में ये जीव-जन्तु को बन्धक बनाये हुए थे। जब पुलिस प्रशासन ने इनसे आधार कार्ड माँगा तो किसी के पास भी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं मिला। इससे सभी का शक और गहरा गया और सभी ग्रामीण इन्हें यहाँ से हटाने का आग्रह करने लगे। तब ग्राम प्रधान के कहने पर पुलिस टीम ने इन बाहरी लोगों से यहाँ के कमरों को कब्जा मुक्त करवाया और इन्हें अन्यत्र जाने को कहा।
वहाँ उपस्थित ग्रामीणों में हर्ष रावत, मुनीम नायक, साकेत नायक, श्यामू तिवारी, रानू नायक, संजीव नायक पिंटू पाठक, नरेंद्र नायक, सेवाराम प्रधान, पपेंद्र तिवारी, पुनाराम अहिरवार आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।।

झाँसी से डॉ मक़बूल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट।।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours