भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन,उसी के साथ साथ कोतवाल साहब को भी दे डाला अल्टीमेटम

0 min read

संवाददाता मोहम्मद इस्तेखार

चंदौसी संभल

भाकियू अराजनैतिक द्वारा चन्दौसी कोतवाली घेराव का अल्टीमेटम दिया था जिसको लेकर मंडी समिति चंदौसी में किसान एकत्रित हुए थे पंचायत मैं 1 घंटे का कोतवाल चंदौसी को पहुंचाने का अल्टीमेटम भी दिया गया था , लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए इंस्पेक्टर चंदौसी अतर सिंह फोर्स सहित मंडी समिति पहुंचे और पहुंच कर चन्दौसी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश्वर यादव गांव बर्रई थाना कोतवाली चन्दौसी मैं 9 मई देर रात 80 कुंटल गेहूं चोरी हुए कोतवाली चन्दौसी मैं तहरीर दी गई एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई चोरी का खुलासा नहीं किया जबकि जिन लोगों पर शक है उन्हें पुलिस पूरा संरक्षण दे रही है इस संदर्भ में आज आज इंस्पेक्टर चंदौसी ने 12 दिन का समय मांगा है और किसानों को स्पष्ट करते हुए कहा चोर व मल की बरामदगी की जाएगी और जिसके पश्चात पंचायत स्थितिगत की गई पंचायत में 5 जुलाई को स्वर्गीय हरिशंकर यादव नेताजी की मूर्ति का अनावरण करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान जिसको लेकर किसानों को जिम्मेदारी भी दी गई, पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने की संचालक कौशल क्रांतिकारी ने किया बैठक में मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष संजीव यादव . कुमारपाल सिंह युवा जिलाध्यक्ष . राशिद खान मंडल सचिव रजत यादव मंडल महामंत्री सबाब जिला उपाध्यक्ष जसवीर सलमान बॉबी रामेश्वर यादव रजनीश यादव मुनेस यादव इच्छा राम आलम सलमान2सिंह प्रधान रौदाश यादव भगवान सिंह शेष कुमार कंवरपाल सिंह सत्यपाल सिंह बिशाला चौधरी तेजपाल सिंह काली यादव सत्यवीर यादव रामनिवास यादवविनोद यादव रितिक त्यागी नरेश त्यागी रामपाल सिंह चरण सिंह यादराम सिंह बिजेंद्र पासी वीरपाल सिंह भगवान सिंह बलजीत सिंह झम्मन यादव आदि लोग मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours