राजधानी लखनऊ पश्चिम जोन थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत चरक चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान 4 पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट के चल रहे वाहन चालकों को चालान जुर्माने से किया दंडित वही चार पहिया वाहन में लगे शिशो पर काली फिल्म पर भी किया दंडित शराब के नशे में धुत वाहन चालकों के भी काटे गए चालान लखनऊ में नशे में धुत वाहन चालकों के द्वारा दुर्घटनाएं सामने आने से पुलिस सतर्क साथ ही साथ काले शीशे वाले वाहन पर भी चालान की कारवाई डीसीपी ट्रैफिक एवं डीसीपी पश्चिम के नेतृत्व में चलाया गया चैकिंग अभियान जिसमे जनता की सुरक्षा के लिए इस कार्य को करने में मोजूद रहे नागेश उपाध्याय ,,बृजपाल सिंह,,राम चंद्र यादव,,मुदित राय ,,अमित बंसल,,ज्ञान सिंह,,दामिनी सिंह,, सर्वेश नायक,, सौरभ रावत,, दीपू सिंह कुशवाहा,,स्वाति चौधरी ,,विक्रम सिंह,,कृष्णकांत पाण्डेय,,विनोद श्रीवास्तव अन्य सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे

+ There are no comments
Add yours