पुलिस लाइन में नए कमिश्नर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पत्रकारों से रूबरू होकर कहां की कानून व्यवस्था ट्रैफिक महिला सुरक्षा पत्रकार पर हो रहे उत्पीड़न और फर्जी बिना जांच मुकदमे को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर लखनऊ के नए कमिश्नर बोल पुलिस और प्रेस मिल कर कार्य करेगी जिसतरह पत्रकार समस्याएं पुलिस तक लाते है पुलिस उसका पूरा निस्तारण करेगी साथ हो कमिश्नर ने कहा पत्रकार जोसमस्या सामने लाता है वो उसका कर्तव्य होता कोई वैक्तिगत गतिविधि नही इसी के साथ लखनऊ कमिश्नर ने यह भी कहा हम अलर्ट रहेंगे लखनऊ से मैं पहले ही रोबरू हो चुका हूं
हम लोग एक साथ मिलके इस सिटी में सुधार करेंगे कई प्रकार के साइबर क्राइम इसके लिए व्यवस्था प्रचलित है उसने भी जो पूर्ण आत्मक सुधार हो सकता है वह किया जाएगा अन्य प्रकार के जो हमारे अपराध होते हैं वह भी मैं चाहूंगा करवाई होती है
जन शिकायतों का निस्तारण होता रहे प्रशासन के प्राथमिकताएं हैं उनके आधार पर कार्रवाई होती रहे

+ There are no comments
Add yours