मथुरा दिनांक 13/3/25 श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मैं हेड ऑफ द एग्जामिनर अमित प्रकाश कुलश्रेष्ठ के संरक्षण में होली मिलन समारोह संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में सभी वैल्यूएटर्स हेड ऑफ़ द एग्जामिनर AHE आदि उपस्थित रहे इसी बीच अमित प्रकाश कुलश्रेष्ठ ने अपनी शायराना अंदाज में कुछ पंक्तियां सुनाई AHE गौरव सर और सभी वैल्यूएटर्स ने ताली बजाकर उत्साह वर्धन किआ
रंजिशें जो थी बरस में
वह मिटाने आ गया
होली का त्यौहार देखो
रंग लेकर आ गया।
बड़ा ही विमोहक ये
भावमय त्योहार है
गृह,नगर और ग्राम बस
उल्लास ही उल्लास है।
हर तरफ़ है रंग वर्षा
ढोलकों की थाप है
कुमकुमों की मार से
सुरभित गोरी के गाल हैं।
आज के दिन रोते हुए को
भी हँसा देते हैं लोग
भंग का फिर रंग चढ़ा कर
मस्त हो जाते हैं लोग।
पर्व और त्योहार अपने
यदि हम मनाएँगे नहीं
आने वाली पीढ़ी को
संदेश दें पाएँगे नहीं।
फीका न पड़ने देना
आनंदमय त्योहार को
प्यार से मिलकर गले
उत्कर्ष दो व्यवहार को।

+ There are no comments
Add yours