थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 01 तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित किया गिरफ्तार

1 min read


उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र भरती नि0 ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 27 वर्ष को ग्राम विशम्भरा मे महरौली मोड से करीब 20 कदम महरौली की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ,से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 78/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम एक्ट बनाम अभियुक्त मुस्तकीम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

नाम एवं पता गिरफ्तार अभियुक्तः–
मुस्तकीम पुत्र भरती नि0 ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 27

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक एवं समयः– ग्राम विशम्भरा मे महरौली मोड से करीब 20 कदम महरौली की तरफ थाना क्षेत्र शेरगढ,
दिनांक 16.03.2025, समय 21.40 बजे

बरामदगी का विवरणः–
 एक तमन्चा 315 बोर
 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर

अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः–
 1. मु0अ0स0 78/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना शेरगढ जनपद मथुरा।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
  2. उ0नि0 श्री मदन सिंह थाना शेरगढ मथुरा
  3. उ0नि0 श्री मौ0 बिलाल थाना शेरगढ मथुरा
  4. उ0नि0 प्रवीन कुमार, थाना शेरगढ मथुरा
  5. है0का0 1726 युवराज सिंह थाना शेरगढ मथुरा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours