जीआरपी पुलिस ने अवैध गांजा सहित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

0 min read

राजीव सिंघल मथुरा संवाददाता

प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इम्दादुरहमान पुत्र स्व0 श्री यूसुफ शेख नि0 ग्राम बैगुन बादी थाना बिलडंगा जिला मुर्शीदाबाद राज्य पश्चिम बंगाल उम्र 46 वर्ष को रेलवे स्टेशन कोलीकलां रेलवे स्टेशन प्लेटफोर्म न01व2 के अन्तिम छोर के पास बनी टीन शैड के नीचे सीट पर दिशा उत्तर दूरी 43 किलो मीटर करीब जीआरपी चौकी क्षेत्र कोसीकलां वहद थाना जीआरपी मथुरा जं 13.03.2025 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 बण्डल(बेग) नाजायज गांजा कुल 06.250 कि.ग्रा.(06 पैकेट) बरामद कर थाना जीआरपी मथुरा जक्शन पर पजीकृत मु0अ0स0 85/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours