.
हरदोई:आईटीआई में प्रेमावती अध्यक्ष जिला पंचायत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को 206 ट्राई साइकिल 20 व्हीलचेयर 19 जोड़ी बैसाखी 35 स्मार्ट कैन हियरिंग एड आदि उपकरणों का वितरण उनके कर कमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी संजय निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त एवं रोहित कुमार प्राचार्य आईटीआई हरदोई आदि उपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours