हैरत में डाल देने वाला मामला आया सामने,अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के बात उलझी गुत्थी

1 min read

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसे जानकर सभी के होश उड़ गए हैं। दरअसल प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले गेंहू के खेत में महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है और महिला की मौत के बारे में भी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में प्रेमी इरफान और डॉ. नफीस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौत का राज भी खोल दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम-प्रसंग में महिला की मौत हुई है. जिसके बाद प्रेमी और डॉक्टर ने शव छिपाने के लिए गेहूं के खेत में फेंककर फरार हो गए, मृतक महिला 4 महीने की प्रेग्नेंट थी और शादीशुदा थी लेकिन उसका पति विदेश नौकरी करता था, घर पर वह ससुर के साथ रहती थी|

दरअसल, मृतक महिला शहनाज बानो की शादी अंतू के जगदीश गांव के रहने वाले मकबूल अहमद से हुई थी. मकबूल नौकरी के सिलसिले सऊदी में रहता है. इसी दौरान कई सालों से उसका इरफान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इरफान का ननिहाल अंतू में था. ननिहाल आने जाने के दौरान वह शहनाज बानो के संपर्क में आ गया. वहीं मृतक शहनाज बानो अपने प्रेमी के साथ 2 अप्रैल को रात अपने घर से फरार हो गई थी. जिसके बाद मृतका के ससुर ने थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था. लालगंज थाना के गौतमपुर वार्ड में महिला का शव गेहूं के खेत में मिला था|

क्या है पूरा मामला

लालगंज बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत में 2 अप्रैल को अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद SP ने शनिवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंतू इलाके की रहने वाली विवाहिता का पति पिछले चार वर्षों से विदेश में रहता है।

विवाहिता का प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही एक शख्स से था। 4 महीने पहले विवाहिता गर्भवती हुई तो वह अपने ससुराल से 2 अप्रैल को प्रेमी के साथ गर्भपात कराने लालगंज इलाके के एक नर्सिंग होम पहुंच गई। गर्भपात के दौरान अधिक रक्त स्राव होने की वजह से जब उसकी मौत हुई तो डॉक्टर के साथ उसके प्रेमी ने शव को बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत मे फेंका और फरार हो गया। देर शाम जब महिला का शव मिला तो 3 अप्रैल को पुलसिया जांच में विवाहिता की शिनाख्त हुई। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के प्रेमी और डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

निजी अस्पताल संजीवनी नर्सिंग होम पर भी हुआ एक्शन अस्पताल सील
वहीं घटना का खुलासा होने के बाद एसडीएम लालगंज और डिप्टी सीएमओ राजेश कुमार ने अस्पताल पर एक्शन लेते हुए सील कर दिया है. संजीवनी नर्सिंग होम और कल्पना अल्ट्रासाउंड पर कार्रवाई हुई है. कल्पना अल्ट्रासाउंड का संचालन करने वाले डाक्टर हसनैन के विरुद्ध भी लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं निजी अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर यह आरोप कि उन्होंने महिला का गर्भपात बिना किसी आदेश के किया, जो कि यह गैरकानूनी है. वहीं प्रेमी इरफान और डॉक्टर नफीस पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है|

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours