मैन ऑफ द मैच जीत कर मोहम्मद शमी ने कहा, मैं इस वर्ल्ड कप में अपने मौके का इंतजार कर रहा था। मैं इसके पहले ज्यादा वाइट बॉल क्रिकेट खेल भी नहीं रहा था। क्रिकेट में अक्सर यॉर्कर और धीमी गेंद पर विकेट चटकाने की बात होती है। मैंने नई गेंद से विकेट हासिल करने का प्रयास किया। अब मैं हर मैच में यही कोशिश करता हूं, नई गेंद से ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल कर सकूं। सेमीफाइनल में मुझसे केन विलियमसन का कैच छूट गया था और मुझे इसके लिए बुरा लग रहा था। न्यूजीलैंड के सामने लक्ष्य बड़ा था और इसलिए उसके बल्लेबाज बड़े शॉट के लिए जा रहे थे। ऐसे में मैंने एक तरकीब निकाली।
विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था और ओस का भी डर था। इसलिए मैंने सीम पोजीशन के साथ धीमी गेंद का भी इस्तेमाल किया। अगर ओस आ जाती, तो शायद मेरी धीमी गेंद उस तरीके से असर नहीं डाल पाती। सेमी फाइनल मैच में 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट चटका कर मैं बहुत खुश हूं। 2015 और 2019 सेमीफाइनल हारने के बाद यह जीत मायने रखती है। मुझे नहीं पता ऐसा मौका दोबारा कब आएगा। मैं किसी भी कीमत पर भारत के लिए वर्ल्ड कप फाइनल जीतना चाहता हूं। वर्ल्ड कप के 6 मैच में सर्वाधिक 23 विकेट चटकाना बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद है फाइनल में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
+ There are no comments
Add yours