बड़ी ख़बर-सीतापुर में पत्रकार के हत्याकांड का पुलिस ने किया ख़ुलासा

1 min read

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस को अंजाम देने के लिए मंदिर के पुजारी ने 4 लाख रूपए में शूटर को हायर किया था। पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड का 34 दिनों के बाद आज पुलिस ने खुलासा कर दिया।

दरअसल, पूछताछ में सामने आया कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने शिवानंद बाबा को मंदिर के अंदर दुष्कर्म करते हुए देख लिया था, जिससे उनकी काफी बदनामी हो जाती। इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह से किया। सामाजिक बदनामी से बचने के लिए हत्या का प्लान तैयार किया। निर्मल सिंह ने असलम गाजी की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की सुपारी दी इसे लिए 4 लाख रूप में ठेका हुआ। उसके आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया हत्याकांड में कुल पांच लोग शामिल थे, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साजिश में शामिल कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी को उनके दो परिचितों संग गिरफ्तार किया गया। वहीं, गोली मारने वाले दो शूटरों को पुलिस ने फरार घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के अलावा STF की सात टीमों ने नोएडा के आसपास डेरा डाला हुआ है।

गौरतलब है कि यह घटना हेमपुर ओवरब्रिज पर हुई थी, जो पड़रखा चौकी के क्षेत्र में आता है। वहीं पुलिस की 15 टीमों ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है और अब तक 16 अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की है। एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सक्रिय मोबाइल फोन की जानकारी खंगाली। इसके अलावा, हाईवे पर लगे 50 कैमरों से हत्या के समय की एक घंटे की रिकॉर्डिंग की जांच कराई फिर हत्या कांड का खुलासा किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours