गांधी जंयती पर खूब चला सफाई अभियान

किशनी/मैनपुरी-सोमवार को गांधी जयंती पर तहसील परिसर पर एसडीएम योगेन्द्र कुमार ने गांधी जी के चित्र पर माला पहनाकर झंडा रोहन किया, इस मौके पर तहसीलदार कमलेश कुमार,नायव तहसीलदार पुष्पेंद्र यादव,मुकेश अवस्थी,लेखपाल संदीप यादव,पंकज यादव,रुचि यादव,देवेंद्र यादव,आदि मौजूद रहे,नगर पंचायत कार्यालय पर चेअरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव ने झंडा फहराया यबम रामन्गर तिराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माला पहनाकर नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया,इस मौके पर लिपिक दिनेश कुमार,सभासद रामौतार यादव,राहुल गुप्ता,शायल कुमार,ललित यादव,मुकेश यादव,योगेश पालीवाल,राजू गुप्ता,सुखवीर यादव,शरन सिंह यादव,ओम अवस्थी आदि मौजूद रहे,ब्लॉक परिसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि ने झंडा फहराकर गान्धी जी के चित्र पर माला पहनाई,थाना परिसर पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने गान्धी जी के चित्र पर माला पहनाकर पुलिस कर्मियों को संबोधित किया,ग्राम बसैत के एसएस पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई प्रबंधक मनोज कुमार वाल्मीक तथा अन्य सभी शिक्षकों ने गांधी(२ अक्टूबर) जी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनका सम्मान किया तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति पर भी पुष्प चढ़ाकर उन का मान बढ़ाया तथा सभी बच्चों को आगे चलकर उन्हीं की तरह बनने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर प्रबंधक मनोज कुमार वाल्मीक, संजीव कुमार कुंवर पाल संतोष शाक्य संजू कठेरिया रश्मि शाक्य एकता शाक्य आकृति शाक्य पुनीत शाक्य नवीन शाक्य प्रवीन यादव आदि सभी शिक्षकगण मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours