वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने रसायन विज्ञान के शोध में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी के साथ एशिया में 90वां और दुनिया में 362 में रैंक मिली है. रैंकिग अमेरिकी शैक्षणिक संस्थान एजुरैंक की ओर से जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि BHU में 32 साल में रसायन विज्ञान के 39,513 रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए हैं और वैज्ञानिकों का साइटेशन 1,55,756 हुआ है. दूसरा स्थान बायोलॉजी को मिला है. बायोलॉजी में 39,255 रिसर्च पेपर और 7,91,322 वैज्ञानिकों के साइटेशन हैं।
एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, BHU के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर 5,535 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं. जिसका साइटेशन 71707 है. बीएचयू में सबसे कम रिसर्च पेपर बिजनेस विषय पर प्रकाशित में हैं, जिसका साइटेशन महज 52,391 है। बायोलॉजी के बाद सबसे ज्यादा पेपर 5 विषयों में प्रकाशित हुए हैं. जिनमें इंजीनियरिंग में 34003 रिसर्च पेपर, भौतिक विज्ञान में 32319, पर्यावरण विज्ञान में 29002, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में 25062, क्वांटम और पार्टिकल फिजिक्स के 23157, बिजनेस में सबसे कम, राजनीतिक विज्ञान में 4499 साइकेट्री में 4605, हॉर्टिकल्चर में 4000649 रिसर्च पेपर प्रकाशित हुआ है।
इस इसी क्रम में बीएचयू में फेस 2 के एडमिशन की शुरुआत हो गई है. सार्वजनिक अवकाश के कारण फेज टू में एडमिशन लेने की तिथि 15 अप्रैल से बढ़कर एक सप्ताह ज्यादा कर दी गई है. बता दे कि, फेज टू में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के तहत अब तक 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों के एडमिशन हो चुके हैं।
विभाग लगातार कन्वर्टेड सीटों पर वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को फीस जमा करने का लिंक भेज रहा है. 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने Phd में प्रवेश के लिए फीस भी जमा कर दी है. बताया जा रहा है कि, सप्ताह तक बीएचयू में दूसरे फेज टू पीएचडी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

+ There are no comments
Add yours