पिछले कुछ दिनों से प्रेमी संग मिलकर पति को मारने वाले मामले लगातार उजागर जो रहे हैं पिछले कुछ दिनों में सिर्फ उत्तर प्रदेश में लगभग 14,15 मामले ऐसे आ चुके हैं जिनको सुनकर लोगो के होश उड़ जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सौरभ-मुस्कान हत्याकांड जैसा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पूरा मामला फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का है, जहां रेखा नाम की महिला ने अपने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर पति केहर सिंह को मौत के घाट उतारा. पहले रेखा ने पति को चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर बेहोश किया, फिर पिंटू के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों ने शव को फंदे से लटका दिया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो गई. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो सामने आया कि कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी ही हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

+ There are no comments
Add yours