हरदोई टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा डांडा में विकास कार्यों में ढिलाई बरते जाने की शिकायत पर डीपीआरओ का पारा गर्म हो गया। उन्होंने शिकायतकर्ता के सामने सचिव से पहले तो सारी जानकारी ली। उसके बाद सख्त लहजे में आकर उसे फटकार लगाईदरअसल गौराडांडा के अशोक गुप्ता ने मंगलवार को डीपीआरओ विनय कुमार सिंह से शिकायत की, इसमें पीड़ित अशोक गुप्ता ने उसकी गली के सामने लिंक मार्ग के गलियारे में पहले खड़ंजा पड़ा हुआ था, और वित्तीय वर्ष 2024/25 में लिंक मार्ग पर ग्राम पंचायत निधि से आरसीसी कार्य करवा दिया। जिससे उसकी निचले स्तर पहुंच गई और अक्सर जलभराव रहता है। पिछले कई वर्षों से इसके निर्माण के लिए ग्राम प्रधान और सचिव से गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि उसकी अरदास पर टाल मटोल की जा रही है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने पीड़ित के सामने ग्राम सचिव अमर सिंह से फोनिक कॉल के जरिए पहले तो सारी जानकारी जुटाई और उसके सख्त लहजे में उन्हें फटकार लगाई। डीपीआरओ श्री सिंह ने उन्हें तत्काल काम शुरू कराएं जाने की हिदायत दी और ढिलाई बरतने पर कठोर कार्यवाही की चेतवानी दी है।

+ There are no comments
Add yours